उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑटो चालक लूटकांड में मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, तीसरा चकमा देकर फरार

हरिद्वार में ऑटो चालक के साथ हुए लूटकांड में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

ऑटो लूट
ऑटो लूट

By

Published : Jul 12, 2021, 3:16 PM IST

हरिद्वार: बीती देर रात ऑटो चालक को लूट कर भागे दो बदमाशों को हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक लूट की ये वारदात रविवार देर रात की है. ऑटो चालक पुनीत कुमार निवासी धीरवाली ज्वालापुर को शिवालिक नगर तिराहे के पास दो युवक मिले. दोनों ने पुनीत को धीरवाली जाने के लिए कहा. पुनीत दोनों को धीरवाली लेकर जा रहा था. तभी बाउंड्री गेट के पास अचानक ऑटो के सामने बाइक पर सवार एक युवक आ धमका. इसके बाद पुनीत ने ऑटो रोक दिया.

पढ़ें-हरिद्वार में 2 करोड़ की डकैती का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, 5 अब भी फरार

तभी पीछे बैठे युवक ने तमंचा निकाला और पुनीत की कनपटी पर लगा दिया, जबकि दूसरे युवक ने गले पर गमछा डाल कर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ऑटो में रखे 200 रुपये और मोबाइल लेकर बाइक से फरार हो गए. इसके बाद पुनीत ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने देरी किए बिना बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू की. बदमाश बाउंड्री गेट से होकर लूडो क्लब की ओर फरार होने लगे. तभी एक युवक ने पुलिस पर फायर किया. इस दौरान बदमाशों की बाइक भी स्लिप हो गई और वो नीचे गिर गए. पुलिस ने देरी किए बिना दो बदमाशों को दबोच लिया. तीसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया.

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम आकाश पुत्र विकेश और दिवाकर पुत्र सुनील निवासी नूरपुर बिजनौर बताया. फरार बदमाश का नाम विशाल है. तीनों रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बेगमपुर में किराए के मकान में रहते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस के अलावा लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है. कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details