रुड़की: भगवानपुर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मोपेड सवार (road accident in roorkee) दो व्यक्ति एक ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को 108 से रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम रुड़की के मतलबपुर गांव निवासी चंद्रपाल और पप्पू सैनी अपनी मोपेड पर सवार होकर रुड़की की ओर आ रहे थे. जब यह भगवानपुर के समीप पहुंचे तो तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ही मौके पर पहुंची.