रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन स्थित झबरेड़ा रोड पर गत्ता फैक्ट्री के पास कार और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार और बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से रुड़की अस्पताल भिजवाया गया. जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने बाइक सवार व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर क्षेत्र के नारसन कला निवासी गौरव तोरण पुत्र बलजोर सिंह कार में सवार होकर झबरेड़ा मार्ग से अपने गांव की ओर जा रहा था. थोड़ी दूरी पर बाइक सवार सत्यपाल 60 वर्षीय जो कि टिकोला से नारसन की ओर आ रहा था, उसकी कार से टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बाइक सवार दूर जाकर गिरा. जिसके बाद कार भी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद कार एवं बाइक सवार घायल युवक को संभाला गया. इसके साथ ही सूचना पुलिस को दी गई.