उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के ज्वालापुर ऊंचा पुल से नीचे गिरी बाइक, दो युवक घायल - Bike fall from Jwalapur uncha pul

हरिद्वार के ज्वालापुर ऊंचा पुल से एक बाइक अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर जा गिरी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और नशे में थे. वहीं दोनों घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

Haridwar Accident
Haridwar Accident

By

Published : Mar 30, 2022, 7:32 AM IST

हरिद्वार:ज्वालापुर ऊंचा पुल से एक बाइक अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर जा गिरी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 108 को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे 108 के कर्मचारियों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है. साथ ही परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने बाइक को कोतवाली भिजवा दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और नशे में थे.

बीते दिन हरिद्वार की ओर से सेडिली की ओर जा रही बाइक अनियंत्रित होकर कन्या गुरुकुल के पास से गुजरने वाले पुल से नीचे जा गिरे. इस दौरान बाइक चला रहा एक युवक सीधे सड़क पर आ गिरा, जबकि उसके पीछे बैठा युवक साइड में गिरा. बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. गनीमत रही कि बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना हुआ था. दोनों युवक दिल्ली के बताए जा रहे हैं. दोनों दिल्ली से हरिद्वार घूमने आए थे और बीते देर रात को वह बाइक से दिल्ली वापस लौट रहे थे.

108 संचालक मनु चौधरी ने बताया की ज्वालापुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें मिली वह मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया. पुल से इनकी बाइक नीचे गिरी थी. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. दोनों काफी नशे की हालत में थे.

पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस वाहन को बागपत में ट्रक ने मारी टक्कर, सिपाही की मौत, दो पुलिसकर्मी व तीन बंदी घायल

वहीं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर पंकज ने बताया कि 108 द्वारा दो युवकों को लाया गया था, दोनों दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों की पहचान रोहित व धीरज के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details