हरिद्वार: कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि जब इंसान का समय खराब आता है तो उसकी बुद्धि पहले भ्रष्ट हो जाती है. ऐसा ही कुछ सिडकुल थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां उत्तर प्रदेश से अपनी लाइसेंसी बंदूक बिना अनुमति के लेकर आए युवक ने अपने रिश्तेदारों से जमकर हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Haridwar Rawali Mehdood) करवाई, जिसके बाद इसका वीडियो वायरल हो गया. इस मामले में केवल बंदूक के मालिक बल्कि बंदूक चलाने वाला भी गिरफ्तार (Two arrested in Harsh firing case) हो गया है और दोनों का चालान कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पुलिस को एक शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो उपलब्ध कराई गई. जिसमें कुछ युवक घर के बाहर गली में खड़े होकर दनादन हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. इतना ही नहीं फायरिंग करने के बाद इस वीडियो को इन लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया गया. वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला रावली महदूद का निकला. पुलिस ने वीडियो में हर्ष फायरिंग करते दिख रहे युवकों को जब उठाया तो पूछताछ में पता चला कि जिस दुनाली बंदूक से दनादन फायरिंग की जा रही है वह है तो लाइसेंसी लेकिन उत्तराखंड में लाने के लिए उसकी अनुमति नहीं ली गई.