उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी का खुलासा, काम चौपट हुआ तो सामने की दुकान पर किया हाथ साफ - दुकान में हुई चोरी का खुलासा

इस मामले में अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिनको पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है.

Two people arrested for theft case
चोरी का खुलासा

By

Published : Dec 13, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 7:41 PM IST

रुड़की: मंगलौर थाना क्षेत्र के गुरुकुल नारसन में बीते दिनों एक दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

रुड़की में चोरी का खुलासा.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 24 नवंबर को एक व्यक्ति दुकान में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित गई थी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली की अमित नाम के एक व्यक्ति ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मोहित की दुकान में चोरी की थी.

पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में वन दरोगा की मौत, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

दरअसल, अमित की गुरुकुल नारसन में कपड़ों और जूतों की दुकान थी. अमित की दुकान के सामने ही मोहित ने भी कपड़ों और जूतों की दुकान खोली थी. जिस वजह से अमित का काम चौपट हो गया था. इसी बात की रंजिश निकालने के लिए अमित ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर मोहित की दुकान में चोरी करने की योजना बनाई. योजना के मुताबिक, 23 नवंबर की रात को अमित ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर मोहित की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

इस मामले में पुलिस ने सचिन व शुभम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. अमित और शुभम की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details