लक्सर: महिला की मौत के तीन दशक बाद उसकी करोड़ों रुपये कीमत की भूमि कूट रचना कर बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. प्रशासन के जानकारी देने के बाद महिला के परिजनों ने लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.
बता दें कि, पंजाब के अमृतसर निवासी महिला रामप्यारी की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव में करोड़ों रुपये कीमत की कई सौ बीघा भूमि है. महिला के पति और उनकी इकलौती बेटी की मौत हो गई थी. इसके बाद वर्ष 1984 में महिला की भी मौत हो गई थी. उनके परिजनों को भूमि की जानकारी नहीं थी. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ व्यक्तियों ने अन्य महिलाओं को रामप्यारी दर्शाते हुए कूट रचना कर करोड़ों की कीमत की भूमि का अलग-अलग व्यक्तियों को बैनामा करा दिया. शिकायत पर प्रशासनिक जांच में मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन ने महिला के परिजनों को जानकारी दी थी.