उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मृतक महिला के नाम पर फर्जीवाड़ा करके बेच दी करोड़ों की जमीन, दो अरेस्ट - लक्सर न्यूज

लक्सर में महिला की मौत के तीन दशक बाद उसकी करोड़ों रुपये कीमत की भूमि कूट रचना कर बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

laksar
laksar

By

Published : Aug 2, 2021, 12:44 PM IST

लक्सर: महिला की मौत के तीन दशक बाद उसकी करोड़ों रुपये कीमत की भूमि कूट रचना कर बेचने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. प्रशासन के जानकारी देने के बाद महिला के परिजनों ने लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.

बता दें कि, पंजाब के अमृतसर निवासी महिला रामप्यारी की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव में करोड़ों रुपये कीमत की कई सौ बीघा भूमि है. महिला के पति और उनकी इकलौती बेटी की मौत हो गई थी. इसके बाद वर्ष 1984 में महिला की भी मौत हो गई थी. उनके परिजनों को भूमि की जानकारी नहीं थी. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ व्यक्तियों ने अन्य महिलाओं को रामप्यारी दर्शाते हुए कूट रचना कर करोड़ों की कीमत की भूमि का अलग-अलग व्यक्तियों को बैनामा करा दिया. शिकायत पर प्रशासनिक जांच में मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन ने महिला के परिजनों को जानकारी दी थी.

इसके बाद महिला के परिवार के जगमोहन सिंह निवासी लुधियाना पंजाब की ओर से कोर्ट के माध्यम से लक्सर कोतवाली में 9 व्यक्तियों को नामजद करते हुए धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान सुबूत मिलने पर विवेचना अधिकारी मनोज सिरौला ने दो नामजद आरोपित वेदपाल निवासी निरंजनपुर लक्सर और राजेंद्र निवासी चांदपुर थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:श्रीनगर: अस्पतालों में कहीं डॉक्टरों का टोटा तो कहीं बेड नहीं, प्रसूताओं को हो रही परेशानी

एसएसआई मनोज सिरौला ने बताया कि मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य नामजद आरोपितों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details