उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, IOC की पाइप लाइन काटकर करते थे डीजल की चोरी - इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड

हरिद्वार जिले के भगवानपुर में डीजल की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप लाइन काटकर तेल चुराते थे.

Roorkee
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Dec 15, 2021, 3:26 PM IST

रुड़की: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन काटकर डीजल और पेट्रोल चोरी करने के आरोप में भगवानपुर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 150 लीटर डीजल और खाली केन बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम शुभम कुमार निवासी फकरेडा गांव सहारनपुर और शहजाद निवासी नन्हेड़ा हरिद्वार है.

इस मामले में भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि लंढौरा स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के डीजल और पेट्रोल की पाइप लाइन हरियाणा के कुरुक्षेत्र से यूपी के नजीबाबाद जाती है. कंपनी के अधिकारियों ने थाने में शिकायत की थी कि जनवरी माह में चुड़ियाला गांव से होकर जा रही आईओसी की पाइपलाइन से छेड़छाड़ कर तेल चोरी का प्रयास हुआ था. इसके अलावा मार्च 2021 में भी खड़ंजा और भगवानपुर के सरठेडी खेड़ी गांव में भी पाइप लाइन काटकर डीजल की चोरी की गई थी.

पढ़ें-रुड़की चकबंदी ऑफिस में आत्मदाह करने पहुंचा BJP नेता, पुलिस को देख पेड़ पर चढ़ा, ये है मामला

इस दोनों मामलों में भी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड लंढौरा के सहायक प्रबंधक उत्तरी क्षेत्र अभय सिंह चौहान ने भगवानपुर थाने में डीजल चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को इस गिरोह की जानकारी मिली. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया.

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 150 लीटर डीजल और कई खाली केन बरामद हुए किए. पकड़े गए आरोपी शुभम ने बताया कि वो शहजाद और संदीप के साथ मिलकर पाइप लाइन में कट लगाकर डीजल निकाला करता था. चोरी किया हुआ डीजल ये मुजफ्फरनगर जिले के भोपा में बेचते थे. कुछ तेल ये फकरेडा गांव में बेचते थे. पुलिस अब गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details