उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: आज 2 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, अब तक 5 मरीज ठीक होकर लौटे घर

हरिद्वार में आज दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जिले में अभी तक 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की सख्या घटकर 2 रह गयी है.

corona patient
दो कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर.

By

Published : Apr 28, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 7:49 PM IST

हरिद्वार: देशभर में जारी कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार जिले के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है. चिकित्सा विभाग की टीम की मुस्तैदी के चलते जिले में कुल 7 कोरोना मरीजों में से 5 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

दो कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर.

हरिद्वार में आज मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज किये गये मरीजों में एक महिला और पुरुष मरीज है. जिसके बाद अब जिले में सिर्फ दो ही कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

पढ़ें:लॉकडाउनः घर पहुंचने के लिए रेल पटरियों पर 10 दिन तक पैदल चलकर पहुंचे ऋषिकेश, किए गए क्वारंटाइन

हरिद्वार में इससे पहले तीन अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, आज हरिद्वार में दो और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिसके बाद अब हरिद्वार में मेला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.

सीएमओ डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि दो और मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. मेला चिकित्सालय में अब सिर्फ दो पॉजिटिव केस हैं. जल्द ही ये दोनों मरीज भी स्वस्थ होकर अपने घर जा सकेंगे.

Last Updated : Apr 28, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details