रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव (Stone pelting in Roorkee Ghosipura village) हो गया. इस घटना में दोनों पक्ष के 7 लोग घायल (7 people injured in Ghosipura village) हो गए हैं. बताया जा रहा है की इस दौरान एक पक्ष की तरफ से तमंचे से गोली (Firing in Ghosipura village) भी चलाई गई है. जिसमें 3 लोग छर्रे लगने से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में रविवार की देर शाम मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हुआ. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचे से फायर झोंक दी. जिसमें गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. वहीं, गांव में फायरिंग होने से हड़कंप मच गया.
पढे़ं-घर से 8 महीने का बच्चा चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस, शनि दान मांगने वाले साधु की तलाश