लक्सर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लक्सर में कोरोना के दो मामले फिर सामने आए हैं. हरिद्वार की फैक्ट्री में कार्यरत दो कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के लिए मेला अस्पताल भेजा गया है. इसके साथ ही दोनों मरीजों के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है.
हरिद्वार की हिंदुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री के कई कर्मचारी लक्सर में रहते हैं. इस दौरान फैक्ट्री के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. तीन दिन पहले नगर के सीमली वॉर्ड में कोरोना मरीज सामने आया था. वहीं अब नगर से सटे बसेडी एवं मुबारिकपुर गांव निवासी दो अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.