देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हरिद्वार में कोरोना वायरस के दो मरीज मिलने के बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 97 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
वहीं, अब तक 1403 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं. अभी तक कुल 1189 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 181 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
ये भी पढ़ें:देहरादून: सर्विलांस से संदिग्ध लोगों पर नजर
उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों से आज कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल हल्द्वानी और ऋषिकेश एम्स जांच के लिए भेजा गया है. उसमें अल्मोड़ा से 6, चमोली से 3, देहरादून से 20, नैनीताल से 47, पिथौरागढ़ से 8, उधम सिंह नगर से 29 और उत्तरकाशी से 1 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
प्रदेश में अब तक कुल 1468 लोगों को इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में रखा जा चुका है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन अब तक कुल 42,812 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.