रुड़की:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. रुड़की के कस्बा मंगलौर में दो और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. कुछ दिनों पहले कुवैत और दिल्ली से लौटे दो युवकों के सैंपल लिए गए थे. जिनकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मेडिकल टीम दोनों युवकों को आइसोलोशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए हरिद्वार मेला हॉस्पिटल ले गई.
रुड़की में कोरोना के दो और नए मामले आए, मोहल्ले को किया जा रहा सैनिटाइज
रुड़की के कस्बा मंगलौर में दो और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं.
रुड़की
पढ़ें:नेपाल नक्शा मामला : भारत ने कहा, यह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं, इसे स्वीकार नहीं कर सकते
नारसन ब्लॉक के डॉ. उस्मान ने बताया कि मंगलौर के दो युवको की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार सीएमओ के आदेश पर दोनों युवकों को मेला अस्पताल के आइसोलोशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं, पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन द्वारा इलाके की सभी गलियों को सील किया जाएगा.
Last Updated : Jun 14, 2020, 5:49 PM IST