हरिद्वारःकोतवाली रानीपुर क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है. पुलिस अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि बीते चार दिन पहले हरिद्वार के शिवालिक नगर क्षेत्र में एक महिला अपने काम से कहीं जा रही थी. तभी एक बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले. जिसके बाद महिला ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.
पुलिस ने क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो लुटेरों की जानकारी हाथ लगी. साथ ही उस बाइक का नंबर भी एक कैमरे में कैद हो गया. घटनास्थल से फरार होने के बाद दोनों आरोपियों ने अपने नकाब भी उतार दिए थे. ताकि रास्ते में कोई उन पर शक न करें और उनकी इसी गलती ने पुलिस को उनके पास तक पहुंचा दिया.
वहीं, पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और धर दबोचा. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एक आरोपी का नाम अर्जुन कुमारहै. वोग्राम जमुना खास, थाना नौगांव, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जो फिलहाल, राम धाम कॉलोनी हरिद्वार में रह रहा था.
दूसरे आरोपी का नाम विशाल कुमारहै. जो ग्राम श्यामी वाला, थाना मंडावली, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का निवासी है. वो भी राम धाम कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार में ही रह रहा था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल बाइक, लूटा गया मोबाइल फोन, दो चाकू बरामद किया है. वहीं, अब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःMuslim Fund Fraud: हरिद्वार में मुस्लिम फंड संचालक करोड़ों रुपए लेकर फरार, कोतवाली पहुंचे पीड़ित