लक्सर: कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम मन्नवर उर्फ मोनू और अदनान हैं. गिरफ्तार बदमाश यूपी के मेरठ के सलाहपुर गांव के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
बता दें गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती 16 अक्टूबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज के पास एक व्यापारी के यहां लूट का प्रयास किया था. पुलिसकर्मियों से उनकी मुठभेड़ हो गई थी. मुठभेड़ के दौरान बदमाश दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर फरार हो गए थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश मन्नवर उर्फ मोनू नाम के बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.