उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, इस बार दो किशोरियों से जुड़ा है पूरा वाकया - दो नाबालिग छात्राओं की भागने की कोशिश

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गोवर्धनपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो किशोरियां दीवार फांदकर भाग निकली. लेकिन गनीमत रही कि पुलिस टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर लिया. लेकिन, जब पुलिस टीम को उन्होंने अपनी आपबीती बताई तो पुलिस भी हैरान हो गई.

एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय

By

Published : Sep 15, 2019, 7:57 PM IST

लक्सर: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गोवर्धनपुर एक बार फिर चर्चा में है. इस बार मामला किशोरियों द्वारा विद्यालय की दीवार फांदकर भागने के प्रयास का सामने आया है. हालांकि बीती रात हुए इस वाकये में समय रहते पुलिस को इसकी भनक लग गई और ये दोनों किशोरियां पुलिस के हत्थे चढ़ गई. लेकिन जब किशोरियों ने पुलिसकर्मियों को अपनी दास्तां बताई तो पुलिसकर्मी भी चौंक गए.

एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय


लक्सर के गोवर्धनपुर गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लंबे समय से चर्चा में है, चाहे फूड प्वाइजिंग का मामला रहा हो या वार्डन के पति द्वारा आवासीय विद्यालय में रात में रुकने और वार्डन पर छात्राओं को प्रताड़ित करने का हो. आलम ये है कि वार्डन के खिलाफ की गई जांच में कई बार खामियां भी उजागर हो चुकी हैं. इन सबके बावजूद आज तक वार्डन के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 70 पेटी अवैध शराब और स्मैक बरामद


इस बार मामला शनिवार रात का है. विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 5 और 6 की दो सगी बहनें विद्यालय से भागने की फिराक में थीं. तड़के 3 बजे विद्यालय की दीवार फांदकर विद्यालय से भाग निकली किशोरियों को रास्ते में गश्त कर रहे पुलिस टीम ने देख लिया. मामला संदिग्ध लगता देख पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की. जिस पर किशोरियों ने वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए. कहा कि वार्डन की प्रताड़ना से वे आहत हैं. इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया.

पढ़ेंः राजधानी में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार, DG लॉ एंड ऑर्डर ने दिए कार्रवाई के आदेश


अब परिजनों ने विद्यालय की वार्डन पर छात्राओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है और कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान हंगामा बढ़ता देख मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. वहीं मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह का कहना है कि देर रात गश्त के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय की दो छात्राएं पुलिस को मिली. जिनको आवासीय विद्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details