उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः आशीष हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह - laksar police

लक्सर पुलिस को बसेड़ा खादर गांव में हुए आशीष हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस टीम ने पांच आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

laksar
laksar

By

Published : Dec 25, 2020, 7:34 PM IST

लक्सरः कोतवाली पुलिस को बसेड़ा खादर गांव में हुए आशीष हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस टीम ने पांच आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्नन किशोर सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को बसेड़ा खादर में रहने वाले आशीष उर्फ़ जैकी की हत्या हो गई थी. इस वारदात में बदमाशों ने आशीष और उसके ममेरे भाई दीक्षित को गोली मारी थी. जिसमें आशीष की तो मौके पर मौत हो गई थी. वहीं, दीक्षित का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आशीष हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार.

उन्होंने बताया कि ये हत्या कथित तौर पुरानी रंजिश के चलते हुई थी. मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई. शुक्रवार के दिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सेठपुर सीधडू मार्ग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम मैनपाल और मनोज उर्फ़ राजू बताया.

पढ़ें:बीजेपी ने सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व PM अटल जी की जयंती

एसपी स्वप्निल ने बताया कि दोनों आरोपी बसेड़ा खादर के ही रहने वाले हैं. जो पुलिस से बचने के लिए गांव से भागने की फिराक में थे. इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जल्द ही बाकी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details