लक्सरःहरिद्वार जिले में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. ताजा मामला खानपुर क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने दो लोगों को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है. मौके पर आरोपियों के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, खानपुर पुलिस लगातार कच्ची शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कस रही है. इसके बावजूद भी कच्ची शराब की तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद हैं. इसी कड़ी में खानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी पिरथी और विजयपाल को तुगलपुर गांव से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.