उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में दो बाइकों की आपस में टक्कर, 2 कांवड़ियों की मौत - कांवड़ियों की मौत

हरिद्वार में दो बाइकों पर सवार पांच कांवड़िए सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए हैं. जिनमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Jul 20, 2022, 10:56 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. वहीं, कुछ कांवड़ियों की लापरवाही उनके जीवन पर भी भारी पड़ रही है. बुधवार देर शाम को दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. स हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए हैं. जिनमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये पूरी घटना हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक हाईवे पर गंगा रिवेरा होटल के पास दो बाइक सवारों की आमने सामने की सीधी टक्कर हो गई. दोनों बाइकों पर पांच कांवड़िए सवार थे.
पढ़ें-परिजनों से वीडियो कॉल पर की बात, फिर नैनी झील में कूद युवक ने दी जान

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को हॉस्पिटल लेकर गई. जिला हॉस्पिटल हरिद्वार में पुलिस दो कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक कांवड़िए की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया.

हादसे में मरने वालों का नाम राहुल उम्र 22 वर्ष निवासी कपिल विहार पेपर मिल रोड सहारनपुर और श्याम ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी मेरठ रोड घुकना मोड़ सिहानी गेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान मनीष निवासी आईटीआई वृद्धा आश्रम सहारनपुर उत्तर प्रदेश, दीशांत और जतिन निवासीगण मेरठ रोड़ गोगना मोड़ सियानी गेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. दीशांत नामक कांवड़िया की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details