हरिद्वारःमाता-पिता के लिए बच्चे कलेजे के टुकड़े होते हैं. अपने बच्चों को सुख देने के लिए माता-पिता हर एक जतन करते हैं, लेकिन क्या कुछ ऐसे मां बाप भी हो सकते हैं, जो अपने मासूमों को कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर छोड़ गायब हो जाएं. ऐसा ही एक मामला धर्मनगरी हरिद्वार में आया है, जहां एक पुरुष दो बच्चों को आधी रात में सड़क पर छोड़ फरार हो गया. अब इन दोनों बच्चों को कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया है. अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बच्चों को सड़क पर छोड़ने वालों का पता लगा रही है.
हरिद्वार में अक्सर जगह-जगह बच्चे लावारिस हालत में मिलने के मामले सामने आते रहते हैं. यदि इनमें से कोई पुलिस के पास पहुंचता है तो या तो उसे उसके घर पहुंचा दिया जाता है या फिर पुलिस उसे चाइल्ड हेल्पलाइन भेज देती है. लेकिन ऐसा भी कई बार होता है कि जब ये बच्चे हरिद्वार में जगह-जगह भीख मांगते नजर आते हैं.
गुरुवार रात करीब एक बजे ऋषिकुल तिराहे के पास ऐसे ही दो मासूम लड़का-लड़की को एक व्यक्ति एक घर के बाहर छोड़ फरार हो गया. बच्चों के रोने की आवाज सुन वहीं पर रहने वाले मिंटू पंजवानी ने बच्चों को दूध व बिस्किट खिलाकर कोतवाली हरिद्वार पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई. शुक्रवार शाम तक भी बच्चों के परिजनों का पता न चलने पर पुलिस ने दोनों को चाइल्ड हेल्पलाइन भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में चोरी के 34 मोबाइल बरामद, हरिद्वार में तीन चोर गिरफ्तार
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी:जहां पर यह दोनों बच्चे मिले उसके पास स्थित होटल में काम करने वाले विनोद रावत ने रात करीब पौने एक बजे तहमत बांधे एक व्यक्ति को इन बच्चों के साथ देखा था. वह पैदल ही बच्चों को लेकर हरिद्वार बस अड्डे की ओर से ऋषिकुल की ओर जा रहा था. वह व्यक्ति जहां लड़की का हाथ पकड़े ले जा रहा था तो वहीं उसने लड़के को कंधे पर डाला हुआ था.