उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठंड में लावारिस हालत में सड़क पर मिले दो मासूम, पुुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन भेजा - हरिद्वार में लावारिस दो बच्चे मिले

हरिद्वार में दो मासूम बच्चों को पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन भेज दिया है. देर रात एक शख्स दो बच्चों को रात के अंधेरे में बच्चों को सड़क पर लावारिस हालत में छोड़ गया था.

haridwar kids
हरिद्वार बच्चे

By

Published : Feb 18, 2022, 8:16 PM IST

हरिद्वारःमाता-पिता के लिए बच्चे कलेजे के टुकड़े होते हैं. अपने बच्चों को सुख देने के लिए माता-पिता हर एक जतन करते हैं, लेकिन क्या कुछ ऐसे मां बाप भी हो सकते हैं, जो अपने मासूमों को कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर छोड़ गायब हो जाएं. ऐसा ही एक मामला धर्मनगरी हरिद्वार में आया है, जहां एक पुरुष दो बच्चों को आधी रात में सड़क पर छोड़ फरार हो गया. अब इन दोनों बच्चों को कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया है. अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बच्चों को सड़क पर छोड़ने वालों का पता लगा रही है.

हरिद्वार में अक्सर जगह-जगह बच्चे लावारिस हालत में मिलने के मामले सामने आते रहते हैं. यदि इनमें से कोई पुलिस के पास पहुंचता है तो या तो उसे उसके घर पहुंचा दिया जाता है या फिर पुलिस उसे चाइल्ड हेल्पलाइन भेज देती है. लेकिन ऐसा भी कई बार होता है कि जब ये बच्चे हरिद्वार में जगह-जगह भीख मांगते नजर आते हैं.

गुरुवार रात करीब एक बजे ऋषिकुल तिराहे के पास ऐसे ही दो मासूम लड़का-लड़की को एक व्यक्ति एक घर के बाहर छोड़ फरार हो गया. बच्चों के रोने की आवाज सुन वहीं पर रहने वाले मिंटू पंजवानी ने बच्चों को दूध व बिस्किट खिलाकर कोतवाली हरिद्वार पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई. शुक्रवार शाम तक भी बच्चों के परिजनों का पता न चलने पर पुलिस ने दोनों को चाइल्ड हेल्पलाइन भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में चोरी के 34 मोबाइल बरामद, हरिद्वार में तीन चोर गिरफ्तार

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी:जहां पर यह दोनों बच्चे मिले उसके पास स्थित होटल में काम करने वाले विनोद रावत ने रात करीब पौने एक बजे तहमत बांधे एक व्यक्ति को इन बच्चों के साथ देखा था. वह पैदल ही बच्चों को लेकर हरिद्वार बस अड्डे की ओर से ऋषिकुल की ओर जा रहा था. वह व्यक्ति जहां लड़की का हाथ पकड़े ले जा रहा था तो वहीं उसने लड़के को कंधे पर डाला हुआ था.

क्या कहते हैं मददगार: घर के सामने रात सड़क पर रोते बच्चों की आवाज सुन बाहर आए मिंटू पंजवानी का कहना है कि यह घटना करीब एक बजे की है. दोनों बच्चों के रोने की आवाज सुन वे नीचे आए और पहले बच्चों को दूध व बिस्किट खिलाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई.

ये भी पढ़ेंः मसूरी घूमने निकले थे यूपी के चार दोस्त, दो सेल्फी लेते समय रुड़की की गंगनगर में बह गए

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: इन बच्चों को सड़क पर छोड़ने वाले का पता लगाने के लिए अब पुलिस की एक टीम ऋषिकुल से बस अड्डे की तरफ तक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है

चोरी कर लाए गए हो सकते हैं बच्चे:दोनों बच्चे इतने छोटे हैं कि वे अभी अपन बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं. ऐसा भी हो सकता है कि कोई चोर इन बच्चों को उनके घर से चुराकर लाया हो और वह डर के मारे रास्ते में ही छोड़ फरार हो गया हो.

क्या कहती है पुलिस:सीओ सिटी हरिद्वार शेखर सुयाल का कहना है कि रात में ऋषिकुल के पास मिले बच्चों के माता पिता का अब तक कुछ पता नहीं चला है और न ही कोई गुमशुदगी लिखवाने आया है. जबतक बच्चों के परिजनों का पता नहीं चलता तबतक उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन में रखा जाएगा. ताकि वे सुरक्षित रहें. इस इलाके के सीसीटीवी फुटेल खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही इनके माता पिता का पता लगा लिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details