हरिद्वार:दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार देर शाम ज्वालापुर के पास रानीपुर झाल पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक ट्रक चालक और परिचालक तो सुरक्षित हैं, जबकि दूसरे ट्रक के चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जो काफी देर तक ट्रक में फंसे रहे.
दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को बमुश्किल ट्रक के बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. इस दुर्घटना के कारण मलबा सड़क पर बिखर गया, जिसे पुलिस ने हटाकर यातायात को सुचारू किया.