उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में रानीपुर झाल पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर, दो घायल - Accident on Haridwar-Delhi highway

हरिद्वार में ज्वालापुर के पास रानीपुर झाल पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने घायलों को ट्रक से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jan 23, 2022, 10:24 PM IST

हरिद्वार:दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार देर शाम ज्वालापुर के पास रानीपुर झाल पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक ट्रक चालक और परिचालक तो सुरक्षित हैं, जबकि दूसरे ट्रक के चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जो काफी देर तक ट्रक में फंसे रहे.

दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को बमुश्किल ट्रक के बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. इस दुर्घटना के कारण मलबा सड़क पर बिखर गया, जिसे पुलिस ने हटाकर यातायात को सुचारू किया.

पढ़ें- हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, दंपति गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना लेन बदलते समय हुई है. बड़ी बात यह रही कि एक्सीडेंट होने के काफी देर बाद तक एक ट्रक स्टार्ट रहा और हादसे के बाद सड़क से नीचे उतर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details