उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: काफी समय से बंद तेल का खाली ड्रम काटते समय फटा, दो घायल - ड्रम फटने से दो घायल

रुड़की के शेरपुर गांव में एक ड्रम फटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Roorkee drum burst
रुड़की ड्रम फटा

By

Published : Nov 23, 2020, 5:31 PM IST

रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वेल्डिंग की दुकान में एक ड्रम काटने के दौरान अचानक फट गया, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ. धमाके की चपेट में आकर दुकानदार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

काफी समय से बंद तेल का खाली ड्रम काटते समय फटा.

बता दें, रुड़की के शेरपुर गांव में एक वेल्डिंग की दुकान है. जहां पास के गांव का एक शख्स तेल का खाली ड्रम कटवाने के लिए आया था. ड्रम काफी समय से बंद था, जो खुल नहीं रहा था. जैसे ही कारीगर ने ड्रम को काटने की कोशिश की, तभी ड्रम अचानक से फट गया. जानकारों का मानना है कि तेल का ड्रम काफी समय से बंद होने के कारण उसमें गैस बन गई होगी, जैसे ही उसको काटने की कोशिश की गई, वो फट गया.

पढ़ें- राजाजी पार्क से करोड़ों की बाघिन ढाई महीने से लापता, कैमरों को दे गई गच्चा !

बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकानदार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. जानकारी मिली है की दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details