रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रुड़की जेल में तैनात दो बंदीरक्षकों ने एक बदमाश के नाम पर व्यापारी से रंगदारी मांगी है. व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बंदीरक्षकों को गिरफ्तार रुड़की जेल में बंद कर दिया है.
रुड़की उप-कारागार में तैनात नितिन नागर और सतेंद्र राणा ने सिविल लाइंस इलाके के लालकुर्ती में मोबाइल कारोबारी से रंगदारी मांगी. पुलिस को दिए तहरीर में व्यापारी ने कहा कि नितिन नागर और सतेंद्र राणा जेल में बंद बदमाश साबिर के नाम पर रंगदारी मांगी है और पैसे ना देने पर हत्या करने की धमकी दी है.