रुड़की:भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में मामूली बात को लेकर युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट में कई लोग घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
रुड़की में शादी समारोह में दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल - भगवानपुर थाना क्षेत्र
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में युवकों के दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले. घटना में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
![रुड़की में शादी समारोह में दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18580872-thumbnail-16x9-pic-mm.jpg)
मारपीट से मची अफरा-तफरी:जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव से भगवानपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में बीती 21 मई को एक बारात आई थी. वहीं शादी समारोह में युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पहले तो दोनों पक्षों में बहस होने लगी. वहीं कुछ ही देर बाद दोनों गुटों की यह बहस इस कदर बढ़ी कि उनमें मारपीट होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी, डंडे और बेल्ट चल गए. वहीं शादी समारोह में हुई मारपीट के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मारपीट देख ग्रामीण अपने-अपने मकानों की छत पर खड़े हो गए. इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पढ़ें-विकासनगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग से 5 लाख रुपए की लूट, कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल
घटना में कई लोग घायल:शादी समारोह में हुई इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया और घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. बारात में आए युवकों ने भगवानपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.