ईद मेले में युवाओं के दो गुट आपस में भिड़े रुड़कीःगंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ईद मेले में दो गुट पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों गुटों के युवकों में जमकर मारपीट होने लगी. युवकों के बीच मारपीट होता देख मेले में आए लोगों में भगदड़ मच गई. उधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी युवक मौके से फरार हो गए.
बता दें कि रुड़की के रामपुर चुंगी से मछली बाजार की तरफ वाले रास्ते पर सपना टॉकीज के पास ईद के उपलक्ष्य में बीते कई दिनों से मेला लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि बीती देर रात रामपुर गांव और मच्छी मोहल्ला के युवकों के दो गुट पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने आ गए. दोनों गुटों में मेले परिसर में ही जमकर मारपीट शुरू हो गई. युवकों के दोनों गुटों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
ये भी पढ़ेंःजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले धारधार हथियार, जमकर हुआ पथराव, आधा दर्जन लोग घायल
बताया जा रहा है कि युवकों के एक गुट ने दूसरे गुट पर लात घूसों और डंडों से हमला कर दिया. जिससे मेले में भगदड़ मच गई. मेले में आए लोग अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान किसी शख्स ने मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई. उधर, पुलिस के आने की भनक लगते ही मारपीट करने वाले युवक मौके से फरार हो गए.
इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है. गंगनहर कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवकों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. मामले में एसएसआई मनोज शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी युवकों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.