उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Video: पिरान कलियर में चप्पल-जूते रखने को लेकर भिड़े दो गुट, जमकर चले लात घूंसे - दरगाह पिरान कलियर

विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर के बाजार में हरियाणा और देहरादून के जायरीन आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया.

रुड़की

By

Published : Sep 19, 2019, 1:36 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर बाजार में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गयी. जब दरगाह के बाहर हरियाणा और देहरादून से पहुंचे जायरीन भिड़ गए. बताया जा रहा है कि हरियाणा के जायरीनों ने देहरादून के लोगों के जूते उठाकर दूसरी जगह रख दिये थे. जिसके बाद बाजार में ही दोनों गुट भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर लात घूंसे चले. बीच-बचाव करने आये दरगाह कर्मचारियों को भी जायरीनों ने नहीं छोड़ा और उन्हें भी पीट दिया.

पिरान कलियर दरगाड़ में आपस में भिड़े जायरीन

पढ़ें- पशुओं को नहीं मिल पा रहा सही ढंग से इलाज, पशु पालन विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप

वहीं, बाजार में मौजूद लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर यह लोग लड़ क्यों रहे हैं. जायरीनों ने दरगाह कर्मचारियों को भी पीटा. जिसके बाद कर्मचारियों ने भी जायरीनों की जमकर धुनाई की.

पिरान कलियर

पिरान कलियर दरगाह रुड़की के बाहरी इलाके में गंगनहर के किनारे पर स्थित है. मान्यता है कि यहां पर इबादत करने वाले बंदे की सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाती हैं. अजमेर के बाद साबिर पाक की दरगाह देश में दूसरी बड़ी दबादतगाह मानी जाती है. माना जाता है कि अरबी मुल्क संजर से हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ तशरीफ लाए और उन्होंने चिश्ती परंपरा की नींव रखी. साबिर पाक चिश्तिया सिलसिले में इसलिए बड़ी है कि हजरत साबिर पाक जन्म से ही वली हैं. कहते हैं जब साबिर पाक दुनिया में आए तो अल्लाह ने उन्हें वली बनाकर दुनिया में भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details