उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, दोनों ओर से 4 घायल - जमीन विवाद में चले पत्थर

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर बरहमपुर गांव निवासी संजय पुत्र बाबूराम, दीपक पुत्र वेदप्रकाश के बीच काफी समय से भूमि विवाद चल रहा है. गांव के ही दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर पत्थरबाजी हुई है, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल भेज दिया गया है. तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

दो पक्षों में जमकर चले पत्थर.

By

Published : Jun 9, 2019, 8:05 PM IST

लक्सर: खानपुर बरहमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव होने लगा. पथराव में दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, 2 की हालत ज्यादा खराब होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर बरहमपुर गांव निवासी संजय पुत्र बाबूराम, दीपक पुत्र वेदप्रकाश के बीच काफी समय से भूमि विवाद चल रहा है. इस विवाद के चलते पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है.

दो पक्षों में जमकर चले पत्थर.

लोगों के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव होने लगा. जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची भीकमपुरा चौकी पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को लक्सर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 2 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:दक्षिण भारत से आए IMA कैडेट्स के परिजनों ने बताया गौरवपूर्ण पल, बोले- बेटों ने साकार किया सपना

सीओ राजन सिंह ने बताया कि गांव के ही दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर पत्थरबाजी हुई है, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल भेज दिया गया है. तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details