रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में दो छात्राओं की मौत (Two girl students died in Bhagwanpur police area) का मामला सामने आया है. पहला मामला थाना क्षेत्र के नन्हेडा अनंतपुर गांव का है. जहां दो बहनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस बात से नाराज एक बहन ने घर में रखा कीटनाशक गटक (Girl dies due to ingestion of insecticide) लिया.
कीटनाशक गटकने के बाद लड़की की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उसके परिजन आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.