लक्सर:शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही साथी पर गोली चला दी. गोली युवक के पैर में लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. परिजनों द्वारा घायल को लक्सर सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया. जहां घायल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी सोनू और इस्माइलपुर गांव निवासी एक युवक रविवार को लक्सर हरिद्वार मार्ग पर एक फैक्ट्री के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोस्त ने तमंचा निकालकर सोनू पर फायर कर दिया. गोली सोनू के पैर पर जाकर लगी. परिजनों द्वारा घायल को लक्सर के सीएचसी पहुंचाया गया.