लक्सर:उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, कोरोना से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है. शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए कार्य किया जा रहा है तो वहीं, सभी विभागीय अधिकारियों की अब कोरोना जांच की जा रही है.लक्सर विद्युत विभाग में भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. इसमें दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि, लक्सर में लगातार कोरोना मरीजों की पुष्टि होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. देर रात लक्सर के रायसी विद्युत विभाग में तैनात एक महिला स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर अनिल वर्मा से संपर्क किया गया था. इसके बाद लक्सर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर जॉर्ज सैमुएल द्वारा विद्युत विभाग के 32 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें विद्युत विभाग के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
डॉक्टर जॉर्ज ने बताया कि रायसी विद्युत विभाग में एक महिला स्टाफ कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लक्सर विद्युत विभाग के 32 कर्मचारियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए. इसमें दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.