रुड़कीः शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क पर मामूली विवाद में बीच-बचाव करने आए होमगार्ड के साथ युवकों ने बदतमीजी कर दी. इन हुड़दंगियों ने पहले एक शख्स के साथ गाली-गलौज की. फिर होमगार्ड के रोकने पर उससे डंडा छीन लिया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी मौके से फरार हैं, उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
घटना 28 दिसंबर यानि सोमवार दोपहर बाद की है. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बीटीगंज के पास एक कार और बाइक की मामूली टक्कर हो गई. बताया जा रहा है बाइक सवार दोनों युवक नशे में थे. नशे में धुत इन युवकों ने कार सवार शख्स के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. वीडियो में सफेद धोती पहना शख्स कार सवार है, जिसके साथ बाइक सवार हुड़दंगी गाली-गलौज कर रहे हैं. सड़क पर हो रहे हंगामे को देखते हुए होमगार्ड मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की.