उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः 13 लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, युवाओं को करते थे सप्लाई

रुड़की पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान दो आरोपियों को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. बरामद स्मैक की कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है.

Roorkee
रुड़की

By

Published : Apr 8, 2021, 9:40 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान दो आरोपियों को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है.

2 स्मैक तस्कर गिरफ्तार.

रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे अवैध नशे की रोकथाम अभियान के अंतर्गत गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को चेकिंग के दौरान मतलबपुर के पास से गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों युवकों के पास से पुलिस ने करीब 58 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की. साथ ही पकड़ी गई स्मैक की कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं उनके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 1100 नकद व तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर: वेल्डिंग करते समय टैंकर फटा, कारीगर गंभीर रूप से घायल

पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम मुकेश पुत्र राकेश एवं रेनू पुत्र राकेश निवासी ग्राम इब्राहिमपुर बताया है. दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वो बरेली से स्मैक खरीद कर लाते थे और स्थानीय युवाओं को दोगुने दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं. पुलिस द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details