रुड़कीः हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान दो आरोपियों को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है.
रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे अवैध नशे की रोकथाम अभियान के अंतर्गत गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को चेकिंग के दौरान मतलबपुर के पास से गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों युवकों के पास से पुलिस ने करीब 58 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की. साथ ही पकड़ी गई स्मैक की कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं उनके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 1100 नकद व तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.