रुड़कीःमंगलौर कोतवाली पुलिस ने काफी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख 14 हजार टैबलेट बरामद की है. ये नशीली दवाइयों की बड़ी खेप यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से लाई जा रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है.
पुलिस के मुताबिक, लंढोरा चौकी के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मिलकर गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान भगवानपुर-चंदनपुर वाले रास्ते पर आ रहे दो युवकों को रुकने के लिए कहा गया. जिस पर दोनों युवक पुलिस टीम को देख भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि विनीत नामक युवक की बाइक पर एक गत्ते की पेटी बंधी हुई थी. साथ ही इस्तकार नामक युवक स्कूटर पर सवार था. उसके स्कूटर पर भी एक गत्ते की पेटी रखी हुई थी.