रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र में शेरपुर गांव के पास लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की बाइक से टक्कर हो गई. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली गड्ढे में जाकर पलट गई और इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई. जिसके बाद लकड़ियों के नीचे दबे ट्रैक्टर चालक के शव को पुलिस ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के देवबंद थाना क्षेत्र के जहरीरपुर गांव निवासी शाहनजर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पॉपुलर की लकड़ी लेकर यमुनानगर जा रहा था, जैसे ही लकड़ी से वह शेरपुर गांव के पास पहुंचा तो अचानक ही सामने से आ रही एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई. वहीं, टक्कर लगते ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और हादसे के बाद लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई.