रुड़की: शहर के गोकलपुर गांव के जंगल में दो हिरण घायल अवस्था में पड़े मिले. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम दोनों हिरणों को इलाज के लिए अपने साथ सेंटर ले गई.
बता दें कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोकलपुर गांव के जंगल में दो हिरण घायल अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें कुत्ते नोंच रहे थे. वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ गई, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा झबरेडा थाना क्षेत्र की लखनौता चौकी को इसकी सूचना दी.