उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन, विभिन्न देशों के वैज्ञानिकों ने की शिरकत - रुड़की खबर

रुड़की में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया. इस कार्यशाला में विदेशों के आए वैज्ञानिकों ने जल संरक्षण को लेकर मंथन किया.

रुड़की में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

By

Published : Sep 6, 2019, 3:16 PM IST

रुड़की: नगर में राष्ट्रीय जल संस्थान विज्ञान का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हो गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और डेनमार्क के कई विशेषज्ञों ने शिरकत की. वहीं, इस कार्यशाला में केंद्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया ने भी भाग लिया.

रुड़की में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

बता दें कि इस कार्यशाला का उद्देश्य जल संरक्षण को लेकर मंथन था. ताकी भविष्य में जल संकट को दूर किया जा सके. इस दौरान विज्ञानिकों ने अपने शोध पत्रों के माध्यम से बताया कि आने वाले समय में किस तरह से जल संरक्षण किया जा सकता है.
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया ने कहा कि साल 2050 तक भारत की कुल जनसंख्या शहरों और गांवों में बराबर हो जाएगी. ऐसे में पानी की मांग भी तेजी से बढ़ेगी.

उन्होंने का कहा कि आने वाले समय में किसी तरह का कोई जल संकट न पैदा हो. इसलिये इस तरह की कार्यशाला का आयोजन होता रहना चाहिए. जिससे देश में वैज्ञानिक जल संचयन को लेकर मंथन कर सकें.

इस मौके पर वैज्ञानिकों ने बताया कि इस कार्यशाला में कई विषयों को लेकर चर्चाएं हुई. क्योंकि धीरे-धीरे में पूरे विश्व में जल संकट गहराता जा रहा है. इसलिए हर किसी को जल संरक्षण के प्रति जागरुक होना पड़ेगा. ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी पानी बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details