हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार मंडल का दो दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का भूपतवाला स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में समापन हुआ. दूसरे दिन केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के सत्र को सम्बोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि शुचितापूर्ण राजनीति व संस्कारवान कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान हैं. भारतीय राजनीति में जनसंघ से प्रारंभ हुआ सफर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार की स्थापना करोड़ों कार्यकर्ताओं के बलिदान, परिश्रम व निष्ठा का ही प्रतिफल है.
मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी को बहुमत साबित करने के लिए मात्र एक वोट की आवश्यकता थी. उन्होंने अपनी सरकार को खरीद-फरोख्त से बचाने के सरकार गंवाना मंजूर किया तथा भारतीय राजनीति में आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया. जनसंघ में 3 सांसद व भाजपा में 2 सांसदों से प्रारंभ हुआ सफर अपनी सफलता की कहानी स्वयं बयां करता है. आज देश की संसद में 303 लोकसभा सदस्य भाजपा के हैं. इस प्रचंड बहुमत के बल पर ही जो सपने जनसंघ की स्थापना के समय डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखे थे वह साकार रूप लेते नजर आ रहे हैं.