उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: BJP के दो दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का समापन - भाजपा हरिद्वार प्रशिक्षण शिविर समाचार

हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने जनसंघ और भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया.

bjp haridwar mandal training camp
भाजपा के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का समापन.

By

Published : Oct 30, 2020, 10:27 AM IST

हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार मंडल का दो दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का भूपतवाला स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में समापन हुआ. दूसरे दिन केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के सत्र को सम्बोधित करते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि शुचितापूर्ण राजनीति व संस्कारवान कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान हैं. भारतीय राजनीति में जनसंघ से प्रारंभ हुआ सफर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार की स्थापना करोड़ों कार्यकर्ताओं के बलिदान, परिश्रम व निष्ठा का ही प्रतिफल है.

मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी को बहुमत साबित करने के लिए मात्र एक वोट की आवश्यकता थी. उन्होंने अपनी सरकार को खरीद-फरोख्त से बचाने के सरकार गंवाना मंजूर किया तथा भारतीय राजनीति में आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया. जनसंघ में 3 सांसद व भाजपा में 2 सांसदों से प्रारंभ हुआ सफर अपनी सफलता की कहानी स्वयं बयां करता है. आज देश की संसद में 303 लोकसभा सदस्य भाजपा के हैं. इस प्रचंड बहुमत के बल पर ही जो सपने जनसंघ की स्थापना के समय डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखे थे वह साकार रूप लेते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-CM को SC से राहत पर बोले विधानसभा अध्यक्ष, निष्पक्ष जांच की उम्मीद

ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों व जनहित के कार्यों को उल्लेखित किया. उन्होंने कहा कि विगत छह वर्ष के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत की दशा और दिशा दोनों बदल कर रख दी है. राज्य की त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रही है. छठवें सत्र में संघ के विभाग प्रचारक शरदजी ने हमारा विचार परिवार विषय पर अपना मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जागृत करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details