हरिद्वार: पुणे से हरिद्वार पहुंची ट्रेन से आये प्रवासियों में दो कोरोना संदिग्ध मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प है. दोनों ही हरिद्वार के रहने वाले बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि थर्मल स्क्रीनिंग में दोनों का टेम्परेचर सामान्य से ज्यादा आया था. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है. बुधवार को दोनों के ब्लड सैंपल लिए जायेंगे.
पुणे से हरिद्वार पहुंचे दो प्रवासियों में कोरोना जैसे लक्षण, किये गये आइसोलेट - हरिद्वार न्यूज़
पुणे से हरिद्वार पहुंची स्पेशल ट्रेन से आये प्रवासियों में दो कोरोना संदिग्ध मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प है.
डेमो
पढ़े: उत्तराखंड में 69 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, 46 स्वस्थ
बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे से स्पेशल ट्रेन श्रमिक एक्सप्रेस उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के 1200 प्रवासियों को पुणे से लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची. सभी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कल उनके घर भेजा जाएगा. 20 डॉक्टरों की टीम ने इन सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की. इन 1200 प्रवासियों में से 700 से ज्यादा प्रवासी हरिद्वार जनपद के रहने वाले हैं.