उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रा का पीछा कर रहे थे कॉलेज के दो कर्मचारी, लोगों ने जमकर की पिटाई - रुड़की कॉलेज

छात्रा ने बताया कि जब वे ट्रेन में सवार हुए तो कॉलेज कर्मचारी भी उसके पीछे ट्रेन में चढ़ गए. छात्रा ने बताया कि उन्हें लक्सर से ट्रेन बदलनी थी. जब वह पिता के साथ लक्सर रेलवे स्टेशन उतरीं तो कॉलेज के दोनों कर्मचारी भी लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंच गए.

पीड़ित छात्रा के पिता.

By

Published : Apr 19, 2019, 11:41 AM IST

लक्सर: पहले कॉलेज प्रबंधन एक छात्रा को मानसिक रोगी बताकर कॉलेज से निष्कासित करता है. इसके बाद जब छात्रा अपने परिजन संग घर जाती है तो कॉलेज के ही दो कर्मचारी उसका पीछा करते हैं. रुड़की में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने साथ गुजरी इस घटना की शिकायत पुलिस में की है. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कॉलेज के दो कर्मचारियों पर होगा केस.

बता दें कि प्रतापगढ़ झारखंड की रहने वाली एक छात्रा रुड़की में बीटेक की पढ़ाई कर रही थी. जिसे कॉलेज प्रबंधक ने मानसिक रोगी बताते हुए कॉलेज से निकाल दिया था. जिसके बाद सूचना पाकर छात्रा के परिजन लड़की को लेने कॉलेज पहुंचे. छात्रा का आरोप है कि जब वह अपने पिता के साथ कॉलेज से वापस घर लौट रही थी, तो कॉलेज के दो कर्मचारियों द्वारा उनका पीछा किया गया.

छात्रा ने बताया कि जब वे ट्रेन में सवार हुए तो कॉलेज कर्मचारी भी उसके पीछे ट्रेन में चढ़ गए. छात्रा ने बताया कि उन्हें लक्सर से ट्रेन बदलनी थी. जब वह पिता के साथ लक्सर रेलवे स्टेशन उतरीं तो कॉलेज के दोनों कर्मचारी भी लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंच गए. जिसे देखकर वह और उसके पिता डर गये और पुलिस के पास जा पहुंचे.

इसी बीच लक्सर मेन बाजार में कर्मचारियों को अपना पीछा करता देख छात्रा ने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों कर्मचारियों को पकड़कर उनके साथ मारपीट की. इसी बीच एक कर्मचारी मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है.

लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि छात्रा और उसके पिता की तरफ से तहरीर दी गई है. आरोपियों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही छात्रा के पिता ने कॉलेज प्रबंधन पर अपनी बेटी के मानसिक शोषण का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details