रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हुआ. दो बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए खेलते-खेलते पानी से भरे गहरे गड्ढे में कूद पड़े. पास बैठी महिला ने शोर मचाया तो लोग इकठ्ठा हो गए. लेकिन जबतक बच्चों को पानी से भरे गड्ढे से निकाला गया, तबतक दोनों ने दम तोड़ दिया. इस दर्दनाक हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया. परिवार में मातम छाया हुआ है.
बता दें कि रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा लंढौरा में रहने वाले दो बच्चे मौत के शिकार हो गए. दरअसल दोनों बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए जैसे ही पानी से भरे गढ्ढे में कूदे, तभी वह गहरे पानी से भरे गड्ढे में समा गए. पूरा माजरा पास बैठी एक महिला देख रही थी, तभी उसने शोर मचाया. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और जबतक बच्चों को पानी से भरे गड्ढे से निकाला गया तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.