उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: रिहायशी इलाके में खाली प्लॉट में खड़ी दो कार जलकर खाक, VIDEO आया सामने - दो कारों में लगी आग

हरिद्वार की पंचवटी कॉलोनी में खाली प्लॉट में खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गयी. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कार में लगी आग इतनी तेजी से फैली की दमकल विभाग की टीम भी इसे काबू में नहीं कर सकी और देखते ही देखते दोनों कारें जलकर खाक हो गयी.

two car burnt in haridwar
खाली प्लॉट में खड़ी दो कार जलकर खाक.

By

Published : May 19, 2020, 7:22 PM IST

Updated : May 20, 2020, 11:39 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के पुराने रानीपुर मोड़ पर रिहायशी इलाके में खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गयी. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई शख्स हताहत नहीं हुआ.

खाली प्लॉट में खड़ी दो कार जलकर खाक.

हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित पंचवटी कॉलोनी में खाली प्लॉट में खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते दोनों कारें आग के गोले में बदल गयीं. जिसके बाद स्थानीय लोगों की तरफ से इस घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गयी. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ें:CORONA: हरिद्वार की जनता को डरा रहा आरोग्य सेतु ऐप, जानिए वजह

स्थानीय निवासी गौरव ने बताया कि पंचवटी कॉलोनी के एक खाली प्लाट में खड़ी स्विफ्ट कार में अचानक आग लगने के बाद बराबर में खड़ी दूसरी कार भी आग की चपेट में आ गयी. उन्होंने बताया कि दोनों कारों के पास में ही उनकी एक कार भी खड़ी थी. जिसे समय रहते वहां से हटा लिया गया.

कार मालिक राहुल सिंह ने बताया कि उनकी कार घर के पास में ही एक खाली प्लॉट में खड़ी थी. जिससे अचानक ही काफी तेज धुआं निकलने लगा. जिसके बाद कार ने तेजी से आग पकड़ ली. उन्होंने बताया कि उनकी कार के साथ पास में खड़ी दूसरी कार भी जलकर पूरी तरफ से खाक हो गयी.

Last Updated : May 20, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details