उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: दो सगे भाइयों ने सेल्स गर्ल के साथ किया गैंगरेप, सर्वे के दौरान हुई वारदात - gang rape with sales girl in haridwar

हरिद्वार नगर कोतवाली के हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र में एक सेल्स गर्ल के साथ दो सगे भाइयों ने गैंपरेप की घटना को अंजाम दिया है. हरिद्वार सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार की प्रयास में जुट गई है.

gang rape with sales girl in haridwar
gang rape with sales girl in haridwar

By

Published : Oct 28, 2021, 5:40 PM IST

हरिद्वार:औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक मकान में सेल्स गर्ल के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बजाया जा रहा है कि आज सुबह मुजफ्फरनगर की रहने वाली एक युवती हरिद्वार में एक कंपनी के लिए सर्वे कर रही थी. इस दौरान इंडस्ट्रीज एरिया के पास राजेश नाम के शख्स ने अपने भाई के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

हरिद्वार सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि यह घटना आज सुबह करीब 11 बजे की है. पीड़िता मुजफ्फरनगर की रहने वाली है और हरिद्वार में एक कंपनी के लिए सर्वे कर रही थी. पीड़िता ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि आज सुबह वह कंपनी की ओर से सर्वे करने के लिए इंडस्ट्रीज एरिया के पास एक घर में गई थी. घर में मौजूद राजेश नाम के शख्स ने उसे अंदर बुलाया और बैठने के लिए कहा तभी एक आदमी पीछे से आया और उसने बाल पकड़कर उसे बिस्तर पर गिरा दिया.

पढ़ें-दिल्ली लूटकांड में शामिल तीन शातिर बदमाश हरिद्वार से गिरफ्तार

सीओ सिटी के मुताबिक इसके बाद राजेश और मुकेश ने पीड़िता के साथ बारी-बारी से रेप किया. पीड़िता के चिल्लाने पर वहां कुछ लोग आए और जिसकी मदद से वहां से थाने पहुंची. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक राजेश और मुकेश दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं. पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details