हरिद्वार:ज्वालापुर क्षेत्र के एक आढ़ती को उसी के यहां काम करने वाले दो सगे भाई लाखों का चूना लगा फरार हो गए. आढ़ती ने एक सप्ताह पहले बैंक में जमा कराने के लिए उन्हें दो लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद से न तो पैसा ही बैंक खाते में जमा हुआ और नहीं दोनों का कोई अता पता है. मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला ज्वालापुर की पुरानी सब्जी मंडी का है, जहां मनोज कुमार की मैसर्स पंजाब ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त की एक बड़ी फर्म है. उनकी फर्म पर पिछले दो साल से राहुल एवं मोहित गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता काम करते थे. दोनों शेख सराय खुर्जा, जिला बुलंदशहर, यूपी के रहने वाले थे. 2 मार्च को मनोज ने हमेशा की तरह दोनों को दो लाख की रकम बैंक में जमा कराने के लिए दी थी, लेकिन काफी देर तक बैंक से न लौटने पर मनोज ने जब उनके मोबाइल पर संपर्क साधा तब भाईयों ने जवाब दिया कि उन्होंने रकम जमा करा दी है, लेकिन सड़क दुर्घटना में घायल होने के चलते अगले दिन सुबह दुकान पर पहुंचकर रसीद दे देंगे.
दोनों भाई अगले दिन भी दुकान पर नहीं आए, उनके मोबाइल बाद दोनों का नंबर स्विच ऑफ बताने लगा. कई दिनों तक दोनों का इंतजार करने के बाद मनोज उनके किराए के घर पर पहुंचा तो पता चला कि वह 2 मार्च को ही सामान लेकर वहां से चले गए थे. एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.