हरिद्वारः कनखल थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के गंगनहर में डूबने के 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से ही न केवल जल पुलिस बल्कि परिवार द्वारा बुलाए गए गोताखोर भी लगातार गंगनहर में तलाश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. यूपी सिंचाई विभाग ने दोनों बच्चों को खोजने के लिए गंगनहर का वाटर लेवल भी काफी कम कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बच्चों के शव जल्द मिल सकते हैं.
हरिद्वारः 24 घंटे बाद भी गंगनहर में डूबे दोनों भाइयों का नहीं लगा कोई सुराग, पानी का लेवल किया गया कम - नैतिक और हर्ष गंगनहर में डूबे
हरिद्वार जिले में मंगलवार को गंगनहर में डूबे दो भाइयों का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. जल पुलिस एवं गोताखोरों की टीम लगातार नहर में तलाश कर रही है. बच्चों को खोजने के लिए गंगनहर का वाटर लेवल भी काफी कम कर दिया गया है.
बता दें कि मंगलवार दोपहर गणपति धाम जगजीतपुर कनखल के रहने वाले दो भाई दोपहर करीब 1 बजे घर से बिना बताए गंगनहर साखी घाट पहुंचे. इस दौरान दोपहर 2 बजे नहाते समय बड़ा भाई नैतिक रेलिंग को पारकर नहर में डूबने लगा. नैतिक ने रेलिंग को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसका हाथ छूट गया. बड़े भाई को डूबता देख छोटा भाई हर्ष भी उसको बचाने के लिए गंगा में कूदा और देखते ही देखते दोनों गंगा में ओझल हो गए. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
वहीं, मंगलवार दोपहर बाद से ही जल पुलिस और परिवार द्वारा बुलाए गए गोताखोरों की एक टीम दोनों को गंगा में तलाशने में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि, यूपी सिंचाई विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गंगनहर के तमाम गेट फिलहाल बंद कर दिए हैं. जिससे गंगा का वाटर लेवल काफी कम हो गया है. अब जगह-जगह गोताखोरों की टीमें अपने-अपने तरह से दोनों के शवों को तलाशने में जुटी है.