रुड़की:झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सढौली निवासी दो सगे भाईयों की करवाचौथ के दिन सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों भाई सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 108 की मदद से दोनों को अस्पताल लेकर जा रही थी लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई.
दोनों मृतकों के नाम जयपाल सिंह सैनी (50) व मुनेश कुमार सैनी (48) हैं. बताया जा रहा है कि दोनों करवाचौथ पर अपनी रिश्तेदारी में हरचंदपुर गांव गए थे. देर शाम को बाइक पर सवार होकर दोनों अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वो मखदुमपुर गांव के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए, मौके पर पहुंची पुलिस नल ने की मदद से दोनों को अस्पताल लेकर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.