उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: करवाचौथ के दिन सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मातम - roorkee two brothers died

रुड़की में करवाचौथ के दिन दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी मिली है कि पुलिस दोनों घायल भाइयों को 108 की मदद से अस्पताल लेकर जा रही थी लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दमतोड़ दिया.

roorkee hindi news
roorkee hindi news

By

Published : Oct 25, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 12:55 PM IST

रुड़की:झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सढौली निवासी दो सगे भाईयों की करवाचौथ के दिन सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों भाई सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 108 की मदद से दोनों को अस्पताल लेकर जा रही थी लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई.

दोनों मृतकों के नाम जयपाल सिंह सैनी (50) व मुनेश कुमार सैनी (48) हैं. बताया जा रहा है कि दोनों करवाचौथ पर अपनी रिश्तेदारी में हरचंदपुर गांव गए थे. देर शाम को बाइक पर सवार होकर दोनों अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वो मखदुमपुर गांव के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए, मौके पर पहुंची पुलिस नल ने की मदद से दोनों को अस्पताल लेकर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

पढ़ें- नैनीताल की नैनी झील में मिला जय प्रकाश का शव, 5 दिन से था लापता

घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया है. पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. थाना झबरेड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है. अचानक गांव में हुई इस घटना से पूरे गांव में गम का माहौल है, मृतकों के भतीजे की भी करीब 7 माह पूर्व अचानक मृत्यु हो गई थी.

Last Updated : Oct 25, 2021, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details