लक्सरः पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिमली निवासी एक युवक ने थाने में मोटर साइकिल चोरी की तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. वहीं, गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया.