लक्सर: कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी कागजातों के आधार पर अवैध खनन कर रहा था. लक्सर कोवताली पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्य पुलिस को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने भी सभी जिले के पुलिस प्रभारियों को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने आदेश दिए थे. इसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस काफी दिनों से अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को कई कामयाबी भी मिली है.
पढ़ें-अवैध खनन के 'खेल' पर सख्त हुई DIG गढ़वाल, अधिकारी पर भी गिर सकती है गाज
बुधवार को भी पुलिस लक्सर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. तभी फतवा गांव के पास भीकमपुर की तरफ जा रही रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने रोका. पुलिस ने जब उनसे खनन के संबंधित कागज मांगे तो उन्होंने कंप्यूटराइट बिल दिखाया. बिल जय गंगा ट्रेडिंग कंपनी भीकमपुर का था. पुलिस ने जब गंगा ट्रेडिंग कंपनी से पूछताछ की तो वो फर्जी निकला. इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठा एक व्यक्ति तो फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस पकड़ लिया.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम सतीश पुत्र बिजेंदर निवासी रामपुर राय घटी है, जबकि फरार व्यक्ति का नाम राम कुमार पुत्र तिलक राम निवासी रामपुर राय घटी बताया. जो ट्रैक्टर का मालिक भी है. उसने बताया कि वे पिछले सात-आठ महीने से भीकमपुर चौक पर स्थित मेहताब पुत्र असगर निवासी भीकमपुर की दुकान पर बैठ कर फर्जी बिल (ई-रमन्ना) तैयार करते थे. आरोपी निशानदेही पर पुलिस ने एक लैपटॉप, एचपी कंपनी, जिओ की डिवाइस और एक स्कैनर (प्रिंटर) भी बरामद किया गया.