रुड़की: नगर की सिविल लाइन की कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा. वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश नहर पटरी पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सैंथिल अबुदई राज कृष्ण एस. के निर्देश पर अवैध शस्त्रों की तस्करी की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाये जाने के आदेश पर प्रशासन द्वारा रुड़की में एसपी देहात व सीओ के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं सोलानी पार्क के सामने चेकिंग के दौरान एक टाटा सफ़ारी को रुकने का इशारा किया गया तो उसने गाड़ी को पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन सवार दोनों युवकों को गिरफ्त में ले लिया.