उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे - रुड़की हिंदी समाचार

हरिद्वार में अवैध शस्त्रों की तस्करी की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एसपी देहात व सीओ के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर

By

Published : Oct 14, 2019, 6:20 PM IST

रुड़की: नगर की सिविल लाइन की कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा. वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश नहर पटरी पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सैंथिल अबुदई राज कृष्ण एस. के निर्देश पर अवैध शस्त्रों की तस्करी की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाये जाने के आदेश पर प्रशासन द्वारा रुड़की में एसपी देहात व सीओ के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं सोलानी पार्क के सामने चेकिंग के दौरान एक टाटा सफ़ारी को रुकने का इशारा किया गया तो उसने गाड़ी को पीछे मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन सवार दोनों युवकों को गिरफ्त में ले लिया.

ये भी पढें: देहरादूनः रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस बूथ पर टैक्सी संचालकों का कब्जा, यात्री हो रहे परेशान

वहीं पुलिस ने बताया कि मौके पर दोनों की तलाशी लेने पर दो तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसके बाद दोनों को कोतवाली ले जाया गया और पूछताछ की गई, वहीं पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वो नहर पटरी पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से निकले थे. पुलिस ने बताया कि दोनों रुड़की के रहने वाले हैं औऱ दोनों अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है. दोनों को न्यायालय में पेश किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details