उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तमंचा लेकर बदला लेने गांव में घुसे से दो युवक, ग्रामीणों ने धर दबोचा - धारदार हथियार बरामद

जनपद में दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद बदले की भावना से एक गुट के दो युवक वारदात को अंजाम देने निरंजनपुर गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों उन्हें पकड़ लिया.

laksar police
धारदार हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार.

By

Published : Jan 29, 2020, 7:43 AM IST

लक्सर: कंकर खाता गांव में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए दो युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. दोनों युवकों के पास से एक तमंचा और कई धारदार हथियार बरामद हुए हैं. वहीं सूचना मिलने पर रायसी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को लक्सर के निरंजनपुर गांव के स्कूल में छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. स्कूल में ही टीचर की मदद से दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया, लेकिन एक गुट विवाद को लेकर काफी गुस्से में था. वहीं मंगलवार की देर शाम दो युवक बदले की भावना से लक्सर के कंकर खाता गांव पहुंचे. जिसकी भनक दूसरे गुट के छात्रों को लगते ही उन्होंने अपने परिजनों को जानकारी दी.

धारदार हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार.

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी: गायक अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने पर कांग्रेस ने जताया विरोध, पिता पर उठे सवाल

छात्रों की बात सुनकर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को कंकर खाता के रविदास मंदिर के पास से पकड़ लिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची रायसी पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया. वहीं इस बाबत रायसी पुलिस चौकी इंचार्ज बृजपाल सिंह ने बताया कि दोनों युवक रायसी के रहने वाले हैं. जिनका नाम निखिल और विशाल है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details