उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: जंगल में शराब भट्टी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - alcohol laksar forest

खानपुर पुलिस ने बालचंद वाला गांव के जंगल में छापा मारकर शराब की भट्टी के साथ दो आरोपियों के रंगे हाथ अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है.

two accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2019, 8:05 PM IST

लक्सर: खानपुर पुलिस ने बालचंद वाला गांव के जंगल में छापा मारकर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस मौके पुलिस ने शराब भट्टियां भी बरामद की है जिनमें कच्ची शराब बनाई जा रही थी. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है.

जंगल में शराब भट्टी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.

बता दें कि क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है. ऐसे में खानपुर क्षेत्र में भी कई स्थानों पर शराब की अवैध भट्टियां संचालित की जा रही है. इतना ही नहीं देहात क्षेत्र में परचून की दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. लेकिन आबकारी विभाग इस मामले में आंखें मूंदे बैठा है.

वहीं, मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने खानपुर क्षेत्र के बालचंद वाला गांव के जंगल में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इस मौके पर थाना पुलिस ने अवैध शराब बनाते दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस को मौके से अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल ने सौंपा ज्ञापन, पूरे जिले को कुंभ मेला क्षेत्र घोषित करने की मांग

इस मामले में एएसआई जोहर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बालचंद वाला गांव के जंगल में शराब बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर चालान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details